‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ अभियान के अन्तर्गत श्रमदान

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

बीकानेर , 26 सितम्बर। स्थानीय श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज युवा एंव खेल मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना केे अन्तगर्त ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सुशील कुमार दैया एव डाॅ. राजेश कुमार रांकावत ने स्वयंसेवकों को कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. शिवराम सिंह झांझडिया ने इस अभियान को राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से सफल बनाने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. राजेन्द्र चौधरी ने स्वयंसेवकों को श्रमदान के महत्व से अवगत कराया। श्रमदान में महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य तथा स्वयंसेवक उपस्थित रहें।

khaosa oct 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *