रविवार , 01अक्टूबर देश दुनिया के 41 खास समाचार

khamat khamana

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़

आश्विन कृष्ण पक्ष द्वितीय

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

1 स्वच्छता अभियान आज: देशवासीयों ने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की , पीएम ने किया सफाई के लिए श्रमदान का आह्वान।
2 पीएम मोदी तेलंगाना के महबूबनगर में की जनसभा।
3 पीएम बोले- PSC घोटाले के गुनहगारों को नहीं बख्शेंगे, बिलासपुर में कहा- मोदी यानी सपनों को पूरा करने की गारंटी; हमारा एक ही नेता कमल।
4 पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस को दिक्कत है कि पिछड़े समाज का ये आदमी प्रधानमंत्री कैसे बन गया, इसलिए वो मोदी के बहाने पूरे पिछड़े समाज को गाली देने से नहीं चूकते। गरीब, दलित, आदिवासी, ओबीसी सभी से कांग्रेस नफरत करती है।
5 पीएम ने बिलासपुर से ‘अउ नइ सहिबो बदल के रहिबो’ का नारा भी दिया। उन्होंने कहा, ‘बिलासपुर का आह्वान है, छत्तीसगढ़ का ऐलान है, छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय हो गया है। छत्तीसगढ़ की जनता कह रही है- अउ नइ सहिबो बदल के रहिबो।’
6 BJP केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग का दूसरा दिन, राजस्थान, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के नाम फाइनल होंगे।
7 केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के ‘विजन 2030’ पर तंज मारते हुए कहा कि अब सरकार समाप्त हो गई है, केवल सर्कस चल रहा है।
8 राजस्थान में हमने 500 रुपये गैस सिलेंडर की धोषणा होने के बाद केंद्र ने 200 रुपये कम किए हैं,’हमारे काम से केन्द्र सरकार को भी जलन होती है’- अशोक गहलोत
9 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि पिछले पांच वर्षों में हमने सुशासन दिया है. लोग क्या चाहते हैं, वे सुशासन चाहते हैं. हमने वह पहुंचा दिया है. हमने हर क्षेत्र में सुशासन दिया है।
10 आदित्‍य-L1 ने 9.2 लाख किलोमीटर से ज्‍यादा दूरी तय की, पृथ्वी के प्रभाव क्षेत्र से निकला।
11 दो हजार रुपये के पुराने नोट को बदलवाने और जमा की आखिरी तारीख को बढ़ाकर सात अक्तूबर कर दिया गया है।
12 एशियाड हॉकी…भारत की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत, एशियाड ग्रुप स्टेज में 10-2 से हराया; स्क्वॉश में भी PAK को हरा कर जीता गोल्ड।
13 हरियाणा में पंजाब के गैंगस्टर का कत्ल:सोनीपत में बंबीहा गैंग के शूटर मान जैतो को गोलियां से भूना, गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी।
14 कांग्रेस ने अजय माकन को बनाया कोषाध्यक्ष:वेणुगोपाल बोले- तत्काल प्रभाव से लागू होगा; पहले ये पद पवन बंसल के पास था।
15 मणिपुर स्टूडेंट्स मर्डर केस में 4 आरोपी पकड़े:CBI सभी को असम ले गई; CM बोले- इन्हें मौत की सजा दिलाएंगे।
16 सोनीपत के अंकित बैंयापुरिया, जो PM मोदी के साथ दिखे:मिट्‌टी में कुश्ती लड़ी, हलवाई के यहां लेबर, डिलीवरी ब्वाय का काम किया, गीता से मिली मजबूती।
17 देश के ज्यादातर मेडिकल कॉलेज में सिर्फ कागजों पर फैकल्टी:NMC ने कहा- सभी इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स की अटेंडेंस 50 फीसदी से भी कम।
18 अमेरिका में शादी रचाने के चक्कर में गोल्डी बराड़:मूसेवाला मर्डर के मास्टरमाइंड की परमानेंट सिटीजन बनने की कोशिश; अफ्रीकी लड़कियों के टच में।
19 राहुल गांधी कल पंजाब आएंगे:गोल्डन टेंपल में टेकेंगे माथा, गुरुघर में करेंगे सेवा; कांग्रेस नेताओं से मिलने का कार्यक्रम नहीं।
20 पंजाब के चोर फ्लाइट से जाकर चोरी करते थे:अहमदाबाद में गूगल मैप देखकर ATM से 11 लाख चुराए; हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार।
21 तुर्की संसद पर भारत जैसा आतंकी हमला, फिदायीन हमले में मारा गया आतंकी।
22 लगभग 300 करोड़ की कोकीन बरामद, रामवन में दो तस्कर गिरफ्तार।
23 तेलंगाना में बनेगा सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी PM मोदी ने की घोषणा।
24 भारत में अफगानिस्तान का दूतावास आज से बंद, अब शरणार्थियों को क्या होगा ?
25 तेलंगाना दौरे से पहले PM मोदी की रावण से तुलना, पोस्टर लगा याद दिलाए वादें।
26 मणिपुर हिंसा को लेकर NIA ने किया बड़ा खुलासा, विदेशी उग्रवादियों ने ऐसे रची थी हिंसा की साजिश
27 आतंक की फैक्ट्री पाकिस्तान का नया पैंतरा, मस्जिद धमाके के लिए भारत को बताया जिम्मेदार, 59 की मौत।
28 घनश्याम तिवारी के हत्यारे का हो एनकाउंटर.. पूर्वांचल के बाहुबली पूर्व MLA पवन पांडेय ने योगी सरकार से की मांग।
29 एमपी में बीजेपी की सरकार बनी तो हर घर में देंगे एक रोजगार’, सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान।
30 मंगल ग्रह पर नजर आया रहस्‍यमय धूल का शैतान, नासा के रोवर ने बनाया चौंकाने वाला वीडियो।
31 परवीन हुड्डा को मिला पेरिस ओलिंपिक का टिकट, निकहत जरीन को ब्रॉन्ज मेडल से करना पड़ा संतोष।
32 सर, यहां कुछ नहीं होता है… तो इस लड़के की मांग पर भोपाल में हुआ वायु सेना का एयर शो ?
33 ‘ठाकुर के कुएं’ में सियासी बाल्टी ! आनंद मोहन के लिए क्यों नहीं खुला राबड़ी आवास का दरवाजा ?
34 कब तक हसरतों की कब्रगाह बनते रहेंगे कोटा के कोचिंग सेंटर! क्या काउंसलर हैं समाधान ?
35 राजस्थान चुनाव पर BJP की बड़ी बैठक, आज घोषित होंगे उम्मीदवारों के नाम ?
36 भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास, पहली बार जीता सिल्वर।
37 मैतेई कपल मर्डर में बड़ा ऐक्शन, मणिपुर में छह हत्यारोपी हुए गिरफ्तार।
38 आजाद बनने जा रहे J&K के उप-राज्यपाल ? पूर्व कांग्रेसी नेता ने दिया जवाब।
39 MP, राजस्थान और CG में किसकी बनेगी सरकार? पिछले चार सर्वे के नतीजे से भाजपा परेशान।
40 VIP सीटों पर किसे उतारेगी सपा ? नवरात्रि में अखिलेश यादव करेंगे घोषणा।

pop ronak

41 क्या फिर स्मॉग से फूलेगा दिल्ली का दम? अगले 3 दिन तक सुबह धुंध के आसार।

आचार्य श्री महाश्रम का सन्देश

CHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *