मंगलवार,17 अक्टूबर देश दुनिया के 41 खास समाचार

khamat khamana

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ जैन दीपंकर छाजेड़
आश्विन शुक्ल पक्ष तृतीय
==============================

1 समलैंगिक विवाह पर SC के फैसले के बाद एक्टिविस्ट का रिएक्शन, कहा- निराश हैं, जारी रहेगी लड़ाई।
2 मणिपुर में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में CBI ने 6 लोगों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, हत्या और गैंगरेप का आरोप।
3 इस साल जुलाई में घटना का एक वीडियो सामने आया था. इस घटना की चौतरफा निंदा हुई. विपक्षी की आलोचनाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.
4 गगनयान की पहली टेस्ट फ्लाइट का समय तय, 21 अक्टूबर सुबह 7 से 9 के बीच लॉन्चिंग, 4 टेस्ट फिर अनमैन्ड और मैन्ड मिशन भेजेंगे।
5 राजस्थान: खरगे बोले- PM मोदी सहित BJP के 25 सांसदों ने भी जनता को धोखा दिया, कांग्रेस सरकार बनाएगी।
6 खड़गे बोले- मोदी चुनाव के लिए गली-गली घूम सकते हैं, लाल डायरी में लिखा है कि फिर से कांग्रेस सरकार आने वाली है।
7 कांग्रेस के चुनावी अभियान पर भाजपा का पलटवार,राठौड़ बोले- ईआरसीपी का झुंझुना पकड़कार जनता को गुमराह कर रही कांग्रेस, हमारी योजना हम पूरा करेंगे।
8 लड़कियों की शादी में सोना देने का चुनावी वादा, तेलंगाना कांग्रेस के मैनिफेस्टो में 10 ग्राम सोना और स्टूडेंट्स को फ्री इंटरनेट जैसी घोषणाएं संभव।
9 सुप्रीम कोर्ट ने पूछा-मनीष सिसोदिया पर आरोप कब तय होंगे, ED-CBI से कहा- उन्हें अनिश्चितकाल तक हिरासत में नहीं रख सकते।
10 यूपी में मजदूर की लगी ‘लॉटरी’, बैंक खाते में आए दो अरब रुपये, आयकर ने भेजा नोटिस तो घर वालों को हुई जानकारी।
11 इजराइल की राजधानी पर फिर रॉकेट हमला, संसद सत्र छोड़कर 40 मिनिट बंकर में छिपे रहे सांसद; जल्द तेल अवीव जा सकते हैं बाइडेन।
12 इजराइल जाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपतिबाइडेन, PM नेतन्याहू बोले- दुश्मन हमें आजमाने की कोशिश न करें, नतीजे बहुत खतरनाक होंगे।13 ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप में मिली पहली जीत, श्रीलंका को पांच विकेट से हराया; मार्श-इंगलिश का अर्धशतक।
14 शाह बोले- भूपेश सरकार ने भुवनेश्वर की लिन्चिंग कराई, राजनांदगांव में गृहमंत्री ने किया बिरनपुर हिंसा का जिक्र,
कहा- हत्यारों को नहीं बख्शेंगे।
15 राजनीतिक दलों के चुनावी फंडिंग का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी याचिका संवैधानिक बेंच को भेजी, 30 अक्टूबर को सुनवाई।
16 नड्डा बोले-कर्नाटक में कांग्रेस के ठेकेदारों से 100 करोड़ मिले, राजस्थान-छत्तीसगढ़ को करप्शन का ATM बनाया, अब MP और तेलंगाना पर नजर।
17 कांग्रेस का आरोप, अपने प्रचार के लिए सेना का इस्तेमाल करने की ‘ओछी कोशिश’ कर रही है सरकार।
18 प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर से ज्यादा इस्राइल की चिंता’, राहुल गांधी ने साधा निशाना।
19 राहुल ने मिजोरम में 5KM की पदयात्रा की, आइजोल में बोले- मणिपुर दो हिस्सों में बंट गया, मगर PM एक बार भी नहीं गए।
20 सरकार ने विमानन नियमों में किया संशोधन, पायलट के लाइसेंस अब 10 वर्षों तक रहेंगे वैध.
21 मध्य प्रदेश में नहीं आ सके साथ, 2024 में कैसे बनेगी बात ? सीट शेयरिंग पर सपा कांग्रेस में बिगड़ा गणित।
22 राजस्थान में सभी दलों में टिकट को लेकर ‘जंग’ छिड़ गई है. कई दिग्गजों के टिकट कटने की आशंका जताई जा रही है. इस बार जमीनी हकीकत पर टिकट देने की तैयारी है।
23 ‘मैं तो पार्टी का सिपाही हूं’, विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत।
24 कांग्रेस ने जारी की मिजोरम के लिए पहली चुनावी सूची, 39 उम्मीदवारों का एलान।
25 पीएम मोदी के बाद बिग बी को भी भाया ‘शिव का घर’, अमिताभ बच्चन की पोस्ट से फिर चर्चा में आदि कैलास।
26 तो दुनिया के मुसलमान उतरेंगे; इजरायल को ईरान की मजहबी युद्ध वाली धमकी
27 ओलंपिक में शामिल हुए क्रिकेट सहित 5 और खेल, IOC से मिली मंजूरी, मुंबई में वोटिंग के बाद हुआ आधिकारिक ऐलान।
28 इजरायली PM नेतन्याहू ने हमास की तुलना खून पीने वाले राक्षसों से की, कहा-‘ हम टुकड़े-टुकड़े कर देंगे।
29 ‘कोई संघर्षविराम नहीं’, हमास के साथ लड़ाई रोकने के किसी समझौते से इस्राइल का साफ इनकार।
30 गाजा में पानी खत्म, हर तरफ लाश !
31 एयर एशिया के सीईओ ने शर्टलेस होकर की मैनेजमेंट मीटिंग, सोशल मीडिया पर ट्रोल।
32 मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023: पूर्व CM से मिलने के लिए राहुल गांधी ने की स्कूटर की सवारी।
33 Hamas को आखिर कौन दे रहा पैसे, कहां से मिल रही आतंकियों को फंडिंग ?
34 समलैंगिक विवाह को क़ानूनी मान्यता देने का अधिकार संसद और विधानसभाओं का: सुप्रीम कोर्ट
35 आप सांसद राघव चड्ढा को बड़ी राहत, नहीं खाली करना पड़ेगा सरकारी बंगला।
36 SA vs NED CWC 23 : दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
37 दक्षिणी गाजा में भीषण बमबारी, नेतन्याहू बोले -हम फिलीस्तीनियों के खिलाफ नहीं, हमारा अस्तित्व खतरे में।
38 भाजपा चाहती है सभी फैसले दिल्ली में लिए जाएं, हम इसके खिलाफ’, मिजोरम से राहुल गांधी ने साधा निशाना।
39 भारत की समुद्री क्षमताएं मजबूत होने से पूरी दुनिया को फायदा हुआ’ : PM मोदी।
40 Special Marriage Act में बदलाव की जरूरत है या नहीं, इसका फैसला संसद करे: समलैंगिक विवाह पर CJI
41 Same Sex Marriage: इस मामले में चार अलग-अलग फैसले, यह अदालत कानून नहीं बना सकती: CJI चंद्रचूड़
===============================
सोना – 275 = 59,133
चांदी – 233=71,054

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *