सोमवार , 09 अक्टूबर देश दुनिया के 41 खास समाचार

khamat khamana


प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आश्विन कृष्ण पक्ष दशमी
==============================

1 वर्तमान हालात पर अमेरिका-कतर और लेबनान के साथ चर्चा करेगा यूएन, इस्राइल में अब तक 700 की मौत
2 हमास के खिलाफ हमले तेज करेगा इजरायल, बोला- यह हमारा 9/11; अब तक 1100 की मौत
3 आठ साल बाद तंजानियाई राष्ट्रपति भारत में, आज राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी से करेंगी मुलाकात
4 Israel में बिगड़ते हालातों के बीच एयर इंडिया का बड़ा फैसला, 14 अक्टूबर तक सस्पेंड की फ्लाइट
5 CBSE Exams : शिक्षा मंत्री ने कहा, साल में दो बार बोर्ड एग्जाम, पर दोनों देना जरूरी नहीं, अगले साल से नई व्यवस्था के तहत एग्जाम संभव
6 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज से इटली व फ्रांस की करेंगे यात्रा, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
7 जातीय सर्वे को लेकर आज कांग्रेस करेगी मंथन, CWC बैठक में शीर्ष नेता बनाएंगे चुनावी रणनीति
8 लद्दाख-कारगिल काउंसिल चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 12 सीटें जीतीं, कांग्रेस को 10 सीटें मिलीं, बीजेपी और निदर्लीय उम्मीदवारों के खाते में 2-2 सीटें
9 केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान बोले- गहलोत बूढ़े शेर की तरह, शिकार नहीं कर सकते इसलिए जनता को दे रहे प्रलोभन।
10 सीएम बोले- भाजपा के पोस्टर हटवाए जाएंगे, गहलोत से मिलकर किसान ने कहा- मुझ पर एक रुपए का कर्ज नहीं, बदनाम कर दिया
11 सत्येंद्र जैन की रेगुलर जमानत पर SC में सुनवाई आज, मनी लॉन्ड्रिंग केस में 25 सितंबर को अंतरिम जमानत मिली थी
12 राम मंदिर निर्माण समिति का अहम फैसला, रामानंदीय परंपरा के अनुरूप होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
13 नैनीताल में स्कूल बस 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत, 24 घायल; बस में हरियाणा के 34 लोग सवार थे
14 भारत ने कंगारूओं को 6 विकेट से मात दी, वर्ल्ड कप 2023 में किया शानदार आगाज।
15 अश्विन ने अपनाया सचिन वाला टोटका, क्या इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया को हरा पाई टीम इंडिया ?
16 ब्रिटेन के बाद अब कनाडा के हताश पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत के दोस्‍त यूएई के आगे रोया अपना दुखड़ा, मिली निराशा
17 हमास का हमला गंभीर और भड़काने वाला, इजरायल को मिला खाड़ी के इस मुस्लिम देश साथ।
18 दुनिया के टॉप साइंटिस्ट में IIT पटना के 14 टीचर, अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने जारी की लिस्ट।
19 पश्चिम एशिया में युद्ध से बाजार में हाहाकार, इन्वेस्टर्स के 4 लाख करोड़ स्वाहा
चंद्रयान-3 की सफलता के बाद बढ़ गए इसरो के दुश्मन? रोज हो रहे 100 से ज्यादा साइबर अटैक्स।
20 वर्ल्‍ड कप: विराट और राहुल की पारी से ज्यादा इस बात से खुश हैं रोहित शर्मा।
21 मोसाद जैसी मारक खुफियां एजेंसी पास, फिर हमले से बेखबर क्यों रहा इजरायल ?
22 इजरायल में रविवार रात को घुसे 70 घुसपैठिए, कई मारे गए: IDF प्रवक्ता
23 प्रेमचंद यादव की राइफल से नवनाथ मिश्रा ने चलाई थीं 3 गोलियां, दुबे फैमिली पर ऐसे टूटा था कहर।
24 ₹20 लाख और 2BHK का मकान… सत्य प्रकाश दुबे के बेटे की मदद को आगे आए लोग।
25 अब तक मारे गए 700 इजरायली, 450 फिलीस्तीनी… गाजा से आई जंग की तस्वीरें डरावनी हैं।
26 Amazon Great Indian Festival: आधे से भी कम दाम में मिल रहेकई आइटम।
27 सत्येंद्र जैन की रेगुलर जमानत पर SC में सुनवाई आज:मनी लॉन्ड्रिंग केस में 25 सितंबर को अंतरिम जमानत मिली थी।
28 वर्ल्डकप में भारत का जीत से आगाज, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदा।
29 शेयर बाजार: इसराइल-हमास तनाव के बीच Nifty और Sensex गिरावट के साथ खुले।
30 Assembly Election 2023: 5 राज्यों में बजेगा चुनावी बिगुल, EC आज करेगा तारीख का ऐलान।
31 शारदीय नवरात्रों से पहले मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बड़ी खबर, दर्शन करना होगा महंगा।
32 इजराइल पर हमास के हमले से उछला कच्चा तेल, त्योहारी सीजन में बढ़ सकती हैं पेट्रोल डीजल की कीमतें।
33 सुप्रीम कोर्ट आप विधायक अमानतुल्लाह की याचिका पर आज करेगा सुनवाई, 34 नैनीताल में बड़ा हादसा, 32 लोगों से भरी बस खाई में गिरी, चार की मौत।
35 CWC 23 : 1992 के बाद पहली बार विश्व कप का ओपनिंग मुकाबला हारी ऑस्ट्रेलिया, केएल राहुल ने बनाए 97 रन
36 Hamas Attack: हमास के हमले में 10 नेपाली छात्रों की मौत, 11 स्टूडेंट लापता।
37 बालासोर ट्रेन हादसे में 28 शव लावारिस:CBI नगर निगम को सौंपेगी डेडबॉडी, कल किया जाएगा अंतिम संस्कार।
38 पांच 5 राज्यों में चुनावों का ऐलान आज:EC की 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस; मध्यप्रदेश, राजस्थान में एक, छत्तीसगढ़ में 2 फेज में चुनाव हो सकते हैं.
39 मंडे स्पेशल-कॉलेजों के पास 30 सेकेंड में गांजे की डिलीवरी:लखनऊ में ग्राहक युवा, बेचने वाले ज्यादातर बुजुर्ग; पुलिस के सामने घूमते हैं…लेकिन कार्रवाई नहीं। 40 मणिपुर में युवक को जिंदा जलाने का वीडियो सामने आया:ITLF का दावा- यह मई की घटना; DGP बोले- अभी पता चला, जांच करा रहे हैं।
41 दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज:जाति आधारित जनगणना पर चर्चा हो सकती है; पिछली बैठक में मोदी सरकार को फेल बताया
===========

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *