27 मार्च बुधवार देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
चैत्र कृष्ण पक्ष द्वितीय
==============================
1 पीएम मोदी ने रेखा पात्रा को बताया शक्ति स्वरूपा; संदेशखाली केस के बाद चर्चा में आई थीं, पीएम मोदी ने फ़ोन पर की बात।
2 सियासी तापमान बढ़ा: 30 मार्च को मेरठ आएंगे पीएम मोदी, मंच पर साथ रहेंगे चौधरी जयंत, ऐसा होगा पहली बार।
3 स्मृति बोलीं- जयराम रमेश गांधी परिवार के दरबारी, कांग्रेस की सत्ता जाने के बाद दरबारी हमारे कामों के आंकड़े तोड़-मरोड़ के पेश कर रहे।
4 अटल पेंशन योजना पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘कांग्रेस नहीं चाहती, गरीबों को मिले पेंशन।
5 ISRO ने अंतरिक्ष में फिर गाड़े झंडे, अब सैटेलाइट लॉन्च पर नो कचरा और एक्सीडेंट का खतरा भी कम।
6 कांग्रेस की 7वीं लिस्ट, 5 कैंडिडेट्स के नाम, छत्तीसगढ़ के 4 और तमिलनाडु का एक प्रत्याशी घोषित; अब तक 195 नाम फाइनल।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

7 भीषण गर्मी में डाले जाएंगे वोट, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद हरकत में आया चुनाव आयोग; एडवाइजरी जारी, मतदान केंद्रों पर पानी, ओआर एस और मेडिकल किट सहित कई जरूरी सुविधाएं हर हाल में उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
8 एंटनी ने कहा- I.N.D.I.A. के लिए चुनाव करो-मरो जैसा, डीके शिवकुमार बोले- कर्नाटक में BJP की बुरी स्थिति, कांग्रेस 28 में से 20 सीटें जीतेंगे।
9 सांसदों का टिकट काटने में भाजपा ने किया शतक पार, बड़बोले और अलोकप्रिय 103 सांसदों पर गिरी गाज।
10 वरुण गांधी का टिकट कटने के बाद से चर्चाओं का दौर जारी है। वरुण पीलीभीत का चुनावी मैदान छोड़ेंगे या कोई और फैसला लेंगे, इस पर आज स्थिति स्पष्ट हो सकती है। क्योंकि पीलीभीत में आज नामांकन का अंतिम दिन है।
11 देश में 21 राज्यों की 102 सीटों पर नामांकन का आखिरी दिन, इसमें तमिलनाडु की 39, राजस्थान की 12 और मध्य प्रदेश की 6 सीटें शामिल।
12 बागियों पर बगावत; हिमाचल में चुनाव से पहले अब BJP से अपने हुए नाराज, कांग्रेस के सभी बागी विधायकों को टिकट देने पर नाराजगी।
13 पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका, लुधियाना के सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते रवनीत बिट्टू ने थामा भाजपा का दामन।

pop ronak

14 BJP सांसद दिलीप घोष बोले- ममता अपना पिता तय करें, खुद को कभी गोवा, कभी त्रिपुरा की बेटी कहती हैं; TMC की चुनाव आयोग से शिकायत।
15 केजरीवाल की गिरफ्तारी-रिमांड पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।
16 रंगपंचमी पर महाकाल मंदिर में रंग-गुलाल बैन, आग की घटना के बाद प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की; पंडे-पुजारी प्रतीकात्मक त्योहार मनाएंगे।
17 कर्नाटक -चित्रदुर्ग IPL में सट्टा खेलने वाले की पत्नी ने सुसाइड किया, इंजीनियर पति पर 1.5 करोड़ कर्ज था, उधार देने वालों की धमकियों से परेशान थी।
18 अमीरों की लिस्ट में बड़ा फेरबदल, मार्क जकरबर्ग ने सबको छोड़ा पीछे।
19 ट्रायल सही से चले; अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मनी के बाद अमेरिका भी बोला।
20 CSK की लगातार दूसरी जीत, IPL सीजन में लगातार 7वां मैच जीती होम टीम, शिवम-रचिन की विस्फोटक पारियां।
21 अपुन इच ‘भगवान’ है… कप्तानी मिलते ही आखिर पंड्या ब्रदर्स को ये हो क्या जाता है?
22 पाकिस्तान-ईरान गैस पाइपलाइन स्वीकार नहीं… अमेरिका ने दिया झटका, बुरे फंस गए शहबाज शरीफ।
23 हिमाचल में जब आपदा आई तब आप कहां थी… विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत से पूछे तीखे सवाल।
24 भारत-फिलीपींस की दोस्ती से चिढ़ रहा चीन, दक्षिण चीन सागर के मुद्दे पर जयशंकर के बयान से लगी मिर्ची।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

25 एक कदम ने बचा दीं कई जानें… जहाज के भारतीय क्रू की सूझबूझ के कायल हुए बाइडन, खुलकर की तारीफ।
26 हाथी को गुस्सा क्यों आता है? ये वजह जान लेंगे तो आप भी कहेंगे- अरे, ऐसी बात है!
27 गया, नवादा, औरंगाबाद, जमुई जीतने का क्या है प्लान? NDA और ‘इंडिया’ की तैयारी जोरों पर।
28 INDIA: बिहार में 15 सीट चाह रही कांग्रेस, आरजेडी ने पांच सीटों पर फंसाया पेच।
29 कांग्रेस से आए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी बने BJP के स्टार प्रचारक, शिवराज-सिंधिया भी लिस्ट में।
30 ईडी ने पकड़ी 1800 करोड़ की हेराफेरी, वाशिंग मशीन में मिली ₹2.5 करोड़ की नकदी।
31 राम मंदिर सुरक्षा में तैनात PAC कमांडो को लगी गोली, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर, 6 महीने पहले हुई थी तैनाती।
32 पहली जीत की तलाश में उतरेगी मुंबई और हैदराबाद, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।
33 कंगना रनौत और अरुण गोविल में कौन है ज्यादा अमीर?
34 कमज़ोर रुपया क्या बनेगा चुनावी मुद्दा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे मज़बूती की गारंटी या पुराना तेवर था सिर्फ़ छलावा।
35 कंगना पर भद्दा पोस्ट राजनीति के गिरते स्तर का प्रमाण, लेकिन सुप्रिया के कदम का भी हो सम्मान।
36 मिर्गी जागरूकता दिवस: दुनियाभर के 5 करोड़ लोग मिर्गी की चपेट में, वयस्कों से अलग बच्चों में ये समस्या।
37 ओड़िया अस्मिता और डबल इंजन की सरकार है भाजपा का मुद्दा, बीजद के भ्रष्टाचार और मोदी के सुशासन की होगी तुलना।
38 लोकसभा चुनाव: संसद में आदिवासी महिलाओं का प्रतिनिधित्व इतना कम क्यों है?
39 अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर जर्मनी के बाद अब अमेरिका भी बोला ?
40 आईपीएल: इस उम्र में धोनी का यह अंदाज़, चंद सेकंड के रिएक्शन टाइम में कमाल।
41 पंजाब में बीजेपी ने अकाली दल को छोड़ अलग चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया।
42 पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बयान को कई लोग भारत के पक्ष में क्यों मान रहे हैं?
43 चीनी अर्थव्यवस्था की धीमी पड़ती रफ़्तार से जुड़े पाँच अहम सवाल यह है कि
क्या ग्लोबल बिज़नेस हब हॉन्गकॉन्ग का अंत नजदीक है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *