महिलामंडल कोयंबतूर की Panic & peace पर कार्यशाला हुयी

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

कोयम्बटूर, 13 अप्रैल। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देश अनुसार कोयम्बटूर तेरापंथ महिला मंडल व सृजन एसोसिएशन संस्था के तत्वावधान में पौधे को सींचे में panic and peace विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता कवि डॉ आदित्य जी शुक्ल थे।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

कार्यक्रम की शुरुआत मंडल की बहनों ने मंगलाचरण के द्वारा किया । सृजन संगठन के अध्यक्ष गोपाल महेश्वरी ने आगंतुकों का स्वागत किया। मधु चौरडिया ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया। तेरापंथ महिला मंडल के अध्यक्ष मंजू सेठिया व सृजन के अध्यक्ष गोपाल माहेश्वरी ने अतिथि का सम्मान किया।

mona industries bikaner

मुख्य अतिथि ने सबसे पहले प्रेक्षाध्यान से सब का मन शांत करवाया। उन्होंने exams में बच्चों को कैसे relax और stressfree रखा जाए उसके बारे में बताया। समय प्रबंधन सूत्र का कैसे उपयोग में लाया जाए वह भी समझाया गया। बहनों के कई सवालों का आदित्य जी ने निवारण किया। धन्यवाद ज्ञापन सृजन के उपाध्यक्ष गुलाब मेहता ने किया। इस कार्यक्रम में भाई-बहनों व कन्याओं की अच्छी उपस्थित रही। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन तेरापंथ महिला मंडल की सह मंत्री ममता पुगलिया ने किया।

थार एक्सप्रेस
CHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *