जन्मदिवस जैन संस्कार विधि से मनाया
हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!
गंगाशहर , 14 सितम्बर। ज्ञानशाला गंगाशहर के नियमित ज्ञानार्थी चिन्मय डागा का जन्मदिवस संस्कार का मांगलिक आयोजन जैन संस्कार विधि से मांगलिक मंत्रोचार एवं आध्यात्मिक भजनों के संगान के साथ 13 सितम्बर को जैन संस्कारक विपिन बोथरा और देवेन्द्र डागा ने सम्पन्न करवाया। इस दौरान जैन संस्कार विधि से सम्बंधित जानकारी को भी साझा किया गया।
इस अवसर पर चिन्मय डागा को तेयुप द्वारा जन्मदिवस शुभकामना कार्ड भेंट किया गया। मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।