कुंड में गिरने से वृद्ध की मौत
- कुंड से पानी निकालते हुए पैर फिसला, अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा
बीकानेर , 6 मई। श्रीडूंगरगढ़ के एक घर में बने कुंड में गिरने से 55 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। वो कुंड से पानी निकालने का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह करीब 10 बजे गांव इंदपालसर गुसाईंसर निवासी 55 वर्षीय गिरधारी पुत्र चुनाराम जाट अपने घर में बने पानी के कुंड से पानी निकाल रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी से भरे कुंड में गिर गया।
परिजनों को जब पता चला कि वो कुंड में गिर गया है तो मशक्कत करके उसे कुंड से बाहर निकाला गया। तुरंत ही पास के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस सम्बंध में मृतक के बड़े भाई गोपालराम ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि उसका छोटा भाई गिरधारी मानसिक रूप से बीमार था।
पानी निकालते समय संभवत: उसका संतुलन नहीं बन पाया और वो कुंड में गिर गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। दरअसल, गांवों के घर में आगे ही पानी के कुंड बनाए जाते हैं। जिसमें पीने का पानी एकत्र किया जाता है। कई बार इन कुंड के कारण ही हादसे होते हैं।