मंच संचालन की कार्यशाला का आयोजन
कोयंबटूर , 13 अप्रैल। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देश अनुसार कोयंबटूर तेरापंथ महिला मंडल connect door to door के अंतर्गत बहनों की रुचि को ध्यान में रखते हुए मंच संचालन की कार्यशाला तेरापंथ महिला मंडल व सृजन एसोसिएशन संस्था के तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया।
इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता कवि डॉ आदित्य जी शुक्ल को बुलाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई महिला मंडल की बहनों ने मंगलाचरण किया। स्थानीय मंडल अध्यक्ष मंजू सेठिया ने आगंतुको का स्वागत किया।
सृजन के उपाध्यक्ष गुलाब मेहता ने मुख्य अतिथि कवि डॉ आदित्य शुक्ल की प्रतिभाओं बारे में बताया । कन्या मंडल की बेटी स्नेहा बैद ने डॉ आदित्य शुक्ल का परिचय दिया। डॉ आदित्य ने बहुत ही सरलता से समझाया कि मंच का संचालन निडर होकर करना चाहिए। श्रोता को ज्यादा महत्व देना चाहिए। उन्होंने यह भी समझाया कि श्रोता और वक्त के बीच में मंच संचालक ही एक कड़ी हैं।
युवती बहनें इसमें सहभागी बनी और उन्हें यह कार्यक्रम बहुत अच्छा लगा। सब ने अपनी अपनी राय दी । युवती बहनों की अच्छी उपस्थिति रही। धन्यवाद ज्ञापन महिला मंडल के मंत्री सुमन सुराणा ने दिया। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन कन्या मंडल की बेटी स्नेहा बैद ने किया।