पीबीएम अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज से जुड़ी जन समस्याओ के निराकरण को लेकर प्राचार्य डॉ. सोनी ने ली महत्वपूर्ण बैठक

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

  • बैठक में सभी विभागाध्यक्ष एवं विभिन्न प्रभारी व अधिकारी रहे उपस्थित : जन समस्या निराकरण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

बीकानेर, 28 दिसंबर। राज्य में भाजपा सरकार के गठन के बाद राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने मेडिकल कॉलेज एवं संबद्ध चिकित्सालयों में होने वाली जनरल समस्याओं के तत्काल निराकरण को लेकर गुरूवार सुबह कॉलेज सभागार में समस्त विभागाध्यक्षों, विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रभारियो, प्रशासनिक एवं लेखाधिकारियों सहित अन्य कार्मिकों की मौजूदगी में एक महत्वपूर्ण बैठक ली।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

बैठक में प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने कॉलेज एवं अस्पातल परिसर में स्वच्छता,, अवांछित मलबे एवं गंदगी को हटाने, अस्पतालों में सीवरेज एवं ड्रेनज व्यवस्था का उचित संधारण, डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाफ की वार्ड एवं ओपीडी में नियमित उपस्थिति, भीड़ नियंत्रण हेतु प्रमुख स्थानों पर गार्ड की तैनाती, महत्वपूर्ण स्थानो पर सीसीटीवी के माध्यम से सेण्ट्रल सर्विलांस का उचित मोनिटरिंग, सैंपल कलेक्शन, दवा वितरण केन्द्रों की पर्याप्त संख्या में स्थापना, समय पर रोगियों को जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराना सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित विभागाध्यक्षों एवं अधिकारियों को तत्काल समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।

mona industries bikaner

ये रहे बैठक में उपस्थित :
प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी की अध्यक्षता में जन समस्याओं के तत्काल निराकरण करने को लेकर आयोजित हूई बैठक में एसएसबी अधीक्षक तथा कार्यकारी पीबीएम अधीक्षक डॉ. सोनाली धवन, अतिरिक्त प्राचार्य अनिता पारीक एवं डॉ. नवरंगलाल महावर, उप अधीक्षक डॉ. गौरीशंकर जोशी, डॉ. स्वाति फलोदिया, डॉ. आर.के. सोनी, डॉ. गौरव गुप्ता, डॉ. आर.वी.बरार, डॉ. नरेन्द्र डारा, डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. मुकेश बेनिवाल, डॉ. घनश्याम तंवर, डॉ जितेन्द्र आचार्य, डॉ. अभिषेक कोचर, डॉ. रोहिताश कुलरिया, डॉ. गौतम लूणिया, वित्तीय सलाहकार मीना सोनगरा, संस्थापन अधिकारी संजय गहलोत, निजी सचिव विनय गोस्वामी, निजी सहायक अनु छाबड़ा, नर्सिंग अधीक्षक सीताराम, ईएमडी इंचार्ज संजय तिवाडी, रवि बजाज, विनय थानवी, मो. रमजान, मो. वारिस, निलेश मारू सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान निम्न लिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए-

1. कॉलेज एवं अस्पताल परिसर की स्वच्छता एवं टॉयलेट्स तथा अन्य जनोपयोगी स्थानों की साफ-सफाई की चाक-चौबंद व्यवस्था के लिये समस्त विभागाध्यक्ष/यूनिट हैड/मैट्रन एवं वार्ड इंचार्ज को पाबंद किया गया।
2. निर्माण कार्यों पर उपलब्ध मलबे एवं गंदगी का उचित रूप से हटाये जाने के लिये पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को पाबंद किया गया।
3. अस्पतालों की सिविरेज एवं ड्रेनेज व्यवस्था का उचित रूप से संधारण करने के लिये संबंधित ठेकेदार को पाबंद किया गया।
4. डॉक्टर्स की वार्ड्स एवं आउटडोर में उपस्थिति संबंधित विभागाध्यक्ष एवं नर्सिंग कर्मियों की उपस्थिति मैट्रन एवं वार्ड इंचार्ज द्वारा सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये।
5. भीड नियंत्रण हेतु गार्ड्स की उपयुक्त स्थलों पर तैनाती तथा वार्ड्स में अनावश्यक परिजनों की उपस्थिति सीमित किये जाने हेतु सुरक्षा अधिकारी को प्रवेश पास प्रणाली को सुदृढ़ करने के निर्देश दिये गये।
6. सीसीटीवी के माध्यम से सभी व्यवस्थाओं का केन्द्रीय स्तर से सर्विलेंस एवं सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी की स्थापना हेतु एसीपी को निर्देश दिये गये।
7. सैम्पल कलेक्शन तथा दवाओं के वितरण हेतु पर्याप्त संख्या में केन्द्रों की स्थापना, एवं लंबी-लंबी लाईने ना लगें इस हेतु नोडल ऑफिसर एमएनडीवाई एवं एमएनजेवाई को निर्देश दिये गये।
8. जांच रिपोर्ट समय पर रोगियों/परिजनों को उपलब्ध करवाने हेतु एसीपी को आईएचएमएस सिस्टम को चालू करने के निर्देश दिये गये।
9. आईपीडी रोगियों की विभिन्न जांचों तथा दवाओं के वितरण हेतु संबंधित लैब्स/स्टोर्स को ऑनलाईन मांग जारी किये जाने की व्यवस्था स्थापित करने हेतु समस्त अधीक्षक एवं एसीपी को निर्देश दिये।
10. अस्पताल के विभिन्न वार्ड्स में स्थापित कराई गई एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन में ऑन ड्यूटी स्टाफ का डाटा सर्वर रूम में भिजवाये जाने हेतु निर्देश दिये गये।
11. एनएमसी के निर्देशों के क्रम में AEBAS (एईबीएएस) के माध्यम से सभी फैकल्टी की ऑनलाइन उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देशों की पालना कतिपय फैकल्टी द्वारा नहीं की जा रही है। अतः ऐसे सभी फैकल्टी सदस्य जिन्होंने ऑनलाइन उपस्थिति पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करवाया है, तुरंत ही पंजीकरण करवाएं। ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में किसी भी कठिनाई के समाधान हेतु डॉ0 आर.वी.बरार से सम्पर्क किया जा सकता है।

बैठक के अंत में सभी विभागाध्यक्षों को बताया गया कि आप द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्यों को महाविद्यालय प्रशासन द्वारा समाचार-पत्रों एवं अधिकृत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाया जा रहा है। भविष्य में भी ऐसे उल्लेखनीय कार्यों को विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म में स्थान दिलाया जाएगा।

थार एक्सप्रेसshree jain P.G.CollegeCHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *