थार एक्सप्रेस के वीवर्स दो करोड़ के पार

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

गूगल एनालिटिक्स की रिपोर्ट के आधार पर

थार एक्सप्रेस के वीवर्स दो करोड़ के पार


www.tharexpressnews.com के वीवर्स 2 17 67 262 हो गए और यह संख्या पाठकों के  विश्वास और खबरों की विश्वश्नीयता के चलते बढ़ रही है। 1501941 वीवर्स नियमित रूप से थार एक्सप्रेस की ख़बरों को पढतें हैं.  भारत में बीकानेर , जयपुर , जोधपुर , भीलवाड़ा सहित सम्पूर्ण राजस्थान,गुजरात , महाराष्ट्र , असम , बंगाल , बैंगलुरु , चैनई  ,यूपी ,मप , सहित पुरे देश में पढ़ा जा रहा है।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

गूगल एनालिटिक्स की रिपोर्ट के अनुसार विश्व के 69  देशों में www.tharexpressnews.com की ख़बरें व आलेख पढ़े जातें हैं. उनमे भारत ,  यूनाइटेड स्टेटस, नेपाल ,यूनाइटेड अरब एमिरात , यूनाइटेड किंगडम , इंडोनेशिया ,इजरायल , सिंगापूर, कनाडा ,  हॉन्कॉन्ग ,स्वीडन , थायलॅण्ड , नीदरलैंड  , सऊदीअरबिया,  फ़्रांस , जर्मिनी , कुवैत , क़तर ,जापान , श्री लंका , साऊथ अफ्रीका , फिलिपिन्स,चीन ,लन्दन , बंगलादेश , पाकिस्तान , लेबनान सहित 69  देशों के 556   शहरों में  

mona industries bikaner

www. tharexpressnews.com   पढ़ा  जा रहा है।  
कुल वीवर्स में 25 से 34 वर्ष की उम्र के पाठक सर्वाधिक 32. 84 % हैं।  दूसरे स्थान पर 18  से 24 वर्ष की उम्र के पाठक 26 . 89 % , तीसरे स्थान पर 35 से 44 वर्ष के पाठक 20 . 78 % , चतुर्थ स्थान पर 55 से 64 वर्ष के 8 . 75 % , पंचम स्थान पर 45 से 54 वर्ष के पाठक 7 . 93 % व 65 व इससे अधिक उम्र के पाठक 2 . 81 % हैं.  इसका तात्पर्य है की विधार्थी व  युवा वर्ग में  www. tharexpressnews.com बहुत लोकप्रीय  बन गया है।  इसको पढ़ने के लिए 1531 तरह के डिवाइस उपयोग में लिए जा रहें हैं. जैसे एप्पल , जिओनी ,सैमसंग ,वीवो ,वनप्ल्स इत्यादि के माध्यम से थार पढ़ा जा रहा है।  
 
www.tharexpressnews.com
थार एक्सप्रेस  गुरुवार 14 नवंबर 2019  को सुबह 12.30 बजे से से ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल के रूप  उपलब्ध हो रहा है। पिछले 26 वर्षों से थार एक्सप्रेस अखबार के रूप में प्रकाशित हो रहा था।
www.tharexpressnews.com अब आपके पास नए रूप में पहुँच रहा है। इसका सर्वर भी हमने उच्च क़्वालिटी का लिया है ताकि आपको link खोलने में कोई परेशानी न हो। पोर्टल की डिज़ाइन भी आशा है आपको पसन्द आएगी। हमारा मानना है की परिवर्तन प्रगति का घोतक है अतः हम समय समय पर प्राप्त सुझावों के आधार पर उचित परिवर्तन भी करतें हैं। आपके सुझावों का स्वागत है।
आपसे निवेदन है की अपने परिजनों , मित्रों व जानपहचान वालों तक थार एक्सप्रेस का लिंक  www.tharexpressnews.com  अवश्य भेजें।  
आप की शुभकामनाएं , सहयोग एवं आशीर्वाद अखबार को एवं पोर्टल को गति प्रदान करता रहेगा। अधिक से अधिक विज्ञापन देकर सच  स्वतंत्रता की अलख जगाये रखने में अपना योगदान अवश्य देवें।   धन्यवाद।              
जैन लूण करण छाजेड़
संपादक

Thanks with Regards
https://twitter.com/lkchhajer
JAIN LOON KARAN CHHAJER,
JOURNALIST
ANUVRAT MARG , NEW LANE, GANGASHAHAR
BIKANER (RAJASTHAN) INDIA

थार एक्सप्रेस
CHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *