त्रिशक्ति प्रहार- सशस्त्र बलों की संयुक्त क्षमताओं का प्रदर्शन
हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!
जयपुर , 10 नवम्बर। रेगिस्तानी क्षेत्र में तीनों सेनाओं का अभ्यास “त्रि शक्ति प्रहार” 13 नवंबर 2023 से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भारतीय वायुसेना और विशेष रूप से दक्षिण पश्चिमी वायु कमान की परिचालन तत्परता और क्षमताओं को अन्य दो सेनाओ के साथ प्रदर्शित किया जाएगा।
इस अभ्यास की योजना तीनों सेनाओं के बीच पूर्ण तालमेल के साथ जमीनी और हवाई युद्ध पर ध्यान केंद्रित करने के साथ बनाई गई है।
इस अभ्यास के संयुक्त उद्देश्यों की दिशा में कई फिक्स्ड और रोटरी विंग विमान दिन और रात संचालन करेंगे । अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त संचालन को मजबूत करना और लगभग यथार्थवादी वातावरण में परिचालन योजनाओं को मान्य करना है।