जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक के साथ श्री जैन पब्लिक स्कूल ने हासिल किया ‘बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड’

shreecreates

बीकानेर , 27 सितम्बर। श्री जैन पब्लिक स्कूल बीकानेर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रातड़िया ( पांचू ), में जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया दिनांक 20 से 22 सितम्बर तक आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में 4 टीमों ने भाग लिया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

शिक्षा के साथ खेलों में भी अपनी प्रतिभा से विजयी दावेदारी सिद्ध करते हुए श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर के छात्रों ने 67वीं जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता, 2023 के 19 वर्ष छात्र वर्ग के अंतर्गत खेलते हुए जीत दर्ज कर ‘बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड ‘ के खिताब से शाला का गौरव बढ़ाया। जिसमें कड़े मुकाबले में लगातार तीन एवं फाइनल मैच में कनिष्क, हितेश,लक्ष्य, देव (12वीं,कला वर्ग ), कुणाल, हर्षित,नमन,जयास उदय,वैभव (11वीं,वाणिज्य वर्ग ) तथा आशीष (11वीं कला वर्ग ) ने शाला कोच के निर्देशन में लगातार जीत दर्ज करते हुए ‘बेस्ट प्लेयर’ ट्रॉफी पर कब्जा कर विजेता टीम बनने का गौरव प्राप्त किया।

pop ronak

आयोजनकर्ताओं की ओर से सभी विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक, विजेता ट्रॉफी एवं बेस्ट प्लेयर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। कप्तान देव कपूर श्रेष्ठ स्कोरर एवं उप-कप्तान लक्ष्य चौधरी श्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में चुने गए। पाठशालाध्यक्ष विजय कुमार कोचर ने विजय लक्ष्य को प्राप्त करने पर टीम को हार्दिक बधाई देते हुए खेल में अभ्यास कार्य की निरंतरता बनाए रखने हेतु विजेताओं को प्रेरित किया।

सचिव सीए माणक कोचर, सीईओ सीमा जैन एवं प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी ने प्रतिभागियों को विजेता बनने एवं शाला को गौरवान्वित करने हार्दिक बधाई प्रेषित करते हुए भविष्य में भी सफलताओं के कीर्तिमान बनाए जाने की शुभकामनाएँ दी ।

शाला की ओर से खेल के सफल आयोजन की भूमिका खेल प्रभारी हनी माथुर ने निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *