जैन संस्कार विधि से तप संपूर्ति अनुष्ठान
हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!
गंगाशहर , 20 अक्टूबर। श्रीमती सानू देवी मालू धर्मपत्नी मनीष मालू के 31 की तपस्या का तप संपूर्ति अनुष्ठान जैन संस्कार विधि द्वारा बुधवार सुबह 9:30 बजे उपरान्त पारिवारिकजन की उपस्थिति में जैन संस्कारक विपिन बोथरा , विनीत बोथरा ने उत्साहवर्धक जैन मंत्रोच्चार से संपादित करवाया। सहयोगी के रूप में तेयुप अध्यक्ष अरुण नाहटा, कोषाध्यक्ष महावीर बोथरा और तेयुप सदस्य धीरज रांका उपस्थित रहें।
कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई तत्पश्चात संस्कारकों ने मंगल भावना यंत्र की विधिवत स्थापना करवाई। जैन संस्कारक विपिन बोथरा ने जैन संस्कार विधि की महत्वपूर्ण जानकारी से सभी को अवगत करवाया और तप की अनुमोदना की। संस्कारकों द्वारा तपस्वी श्रीमती सानू देवी मालू को एक वर्ष के लिए आध्यात्मिक संकल्प लेने के प्रेरित किया गया। तेयुप गंगाशहर की ओर से मालू परिवार को मंगलभावना यंत्र भेंट किया गया।