शनिवार , 27 अप्रैल देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
वैशाख कृष्ण पक्ष तृतीय
=============================
1 पीएम मोदी की आज कोल्हापुर में जनसभा, कल मालदा में फिर मंगलसूत्र-विरासत टैक्स का जिक्र, बोले- कांग्रेस के शहजादे विदेश से एक्स-रे मशीन लाए।
2 महापर्व का दूसरा चरण सम्पन्न 13 राज्यों की 88 सीटों पर 68.49 फीसदी वोटिंग, पूर्वोत्तर में उत्साह, हिंदी बेल्ट पिछड़ा।
3 दो चरणों के बाद 14 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में निपट गया लोकसभा चुनाव, 100 से ज्यादा गांव में पहली बार हुई वोटिंग।
4 लोकसभा चुनाव 2024: शाह बोले- राहुल चाहे जितना तुष्टिकरण करें, लेकिन जब तक भाजपा है, हम पर्सनल लॉ को वापस नहीं आने देंगे।
5 राहुल बोले- आजकल मोदी घबराए हुए हैं, कुछ दिनों में स्टेज पर उनके आंसू निकल आएंगे, उन्होंने 10 साल में गरीबों का पैसा छीना।
6 आज कांग्रेस CEC की दिल्ली में बैठक, यूपी की अमेठी और रायबरेली सहित बाकी की सीटों से कैंडिडेट्स के नाम हो सकते हैं तय।
7 राजस्थान की 25 सीटों पर कहां-कौन मजबूत?, बाड़मेर में क्या रविंद्र सिंह भाटी रचेंगे इतिहास, बिड़ला, वैभव गहलोत टक्कर में फंसे, ऐनवक्त पर जातियों ने बिगाड़े समीकरण।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 राजस्थान में 11 सीटों पर घटी वोटिंग से किसका नुकसान?, बाड़मेर-कोटा में बढ़े मतदान ने चौंकाया, सभी 25 सीटों पर पिछली बार से 5.11% कम वोटिंग।
9 लोकसभा चुनाव से पहले बृजभूषण सिंह को झटका, कोर्ट ने खारिज की महिला पहलवानों संग यौन उत्पीड़न से जुड़ी याचिका।
10 शरद पवार बोले- क्लीनचिट मिले, इसलिए अजित BJP के साथ, बेटी का मोह होता तो उसे मंत्री बनाता, प्रफुल्ल पटेल को नहीं।
11 पंजाब ने कोलकाता के खिलाफ रिकॉर्ड चेज के साथ रचा इतिहास, बेयरस्टो का इस लीग में पांच साल बाद शतक।
12 सब्जियों की ऊंची कीमतों से जून तक नहीं मिलेगी राहत; सामान्य से अधिक तापमान बढ़ा रहा चुनौतियां।
13 सुप्रीम कोर्ट में EVM-VVPAT के 100% मिलान की मांग खारिज, बैलट पेपर से चुनाव नहीं होंगे; पर कैंडिडेट की शिकायत पर EVM जांच होगी।
14 PM मोदी ने फिर मंगलसूत्र-विरासत टैक्स की बात की, कहा- इंडी गठबंधन आपकी प्रॉपर्टी पर कब्जा करेगा और अपने वोट बैंक में बांट देगा।

mmtc
pop ronak

15 पीएम मोदी ने कहा कि अब मैं एक नई योजना आपके लिए लेकर आया हूं। किसी भी जाति में पैदा हुआ हो, कुछ भी कमाता हो। उनके बुजुर्ग माता-पिता का खर्चा आपको नहीं करना पड़ेगा। अब दिल्ली में बैठा उनका बेटा इलाज का खर्चा उठाएगा।
16 ‘मतपेटियां लूटने वालों को करारा जवाब मिला है…,’ EVM-VVPAT पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बोले पीएम मोदी।
17 लोकसभा चुनाव 2024, चुनाव आयोग से नोटिस के बावजूद नड्‌डा बोले- कांग्रेस OBC-SC-ST का हक छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है।
18 सुप्रीम कोर्ट में याचिका-NOTA पर वोटिंग ज्यादा तो चुनाव रद्द हो, कोर्ट का चुनाव आयोग को नोटिस; सूरत में BJP कैंडिडेट की निर्विरोध जीत से उठा मामला।
19 नतीजों के बाद 45 दिनों तक सेफ रहेंगी EVM, माइक्रो कंट्रोलर की भी हो सकेंगी जांच, VVPAT विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला।
20 जम्मू-कश्मीर के सोपोर में दो आतंकी ढेर, दो जवान घायल, दो दिन से चल रहा ऑपरेशन, नौपोरा इलाके के घर में आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी।
21 सूरत से कांग्रेस प्रत्याशी रहे नीलेश कुंभानी पर पार्टी का एक्शन, 6 साल के लिए किया सस्पेंड।
22 शादी में सिलेंडर ब्लास्ट,एक ही परिवार के 6 की मौत, दरभंगा में बारातियों की आतिशबाजी से शामियाने में लगी आग; रसोई तक पहुंची चिंगारी।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 दौसा में सो रहे 11 लोगों को बेकाबू कार ने कुचला, 3 की मौत, 6 की हालत गंभीर
24 बड़ी गिरावट के साथ शुक्रवार को बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों में बड़ी गिरावट, निफ्टी मिडकैप में मजबूती।
25 Turkey : कोर्ट ने दी सीरियाई आतंकवादी को 1,794 साल जेल की सजा।
26 नैनीताल के जंगलों में लगी भीषण आग, एयरफोर्स के MI-17 हेलीकॉप्टर से काबू पाने की कोशिश जारी।
27 थायराइड हार्मोन को संतुलित करने में कई विटामिन और मिनरल्स है आवश्यक, घर बैठे हो जाएगा इलाज।
28 अमेरिका फिर करेगा यूक्रेन की मदद, किया 50,000 करोड़ की सैन्य सहयता का ऐलान।
29 चुनाव आयोग की समस्या, यहां जनता खौफ में, कहती है – वोट कैसे डालें, हाथी मार डालेगा तो?
30 बंगाल में बड़े बदलाव से गुजर रही वंशवाद की राजनीति, 42 में से 13 सीटों पर परिवारों के उम्मीदवार मैदान में।
31 केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन हैं टक्कर में, विकास से ठौर तलाश रही भाजपा।
32 अमित शाह की गुजरात में आज कर रहेंहैं तीन जनसभाएं:भरूच, पंचमहल और गोधरा में जनसभा के बाद शाम को वडोदरा में होगा मेगा रोड शो।
33 महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने खड़गे को चिट्‌ठी लिखी:कहा- MVA ने एक भी मुसलामन को टिकट नहीं दिया, उन्हें सिर्फ हमारा वोट चाहिए।
34 उत्तराखंड के जंगलों में भीषण आग:सेना बुलाई गई, एयरफोर्स के MI-17 हेलिकॉप्टर से पानी का छिड़काव; नैनीताल हाईकोर्ट कॉलोनी तक लपटें पहुंचीं।
35 भाजपा ने गूगल-यूट्यूब को दिए 102 करोड़ के विज्ञापन:6 साल में पब्लिश पॉलिटिकल एडवरटाइजमेंट में BJP के 73%, सबसे ज्यादा 10.8 करोड़ कर्नाटक पर खर्च।
36 तारक मेहता’ के सोढ़ी उर्फ गुरुचरण 5 दिन से लापता:पुलिस को किडनैपिंग की आशंका; दोस्त बोलीं- उन्होंने 4 दिन से कुछ नहीं खाया था।
37 बाहुबली धनंजय सिंह की हाईकोर्ट से जमानत मंजूर:जौनपुर से बरेली जेल शिफ्ट कर रहे थे, रास्ते में ही मिल गई जमानत।
38 लोकसभा चुनाव 2024:खालिस्तानी अलगाववादी अमृतपाल की मां का दावा- जेल में बंद बेटा खडूर साहिब से निर्दलीय चुनाव लड़ेगा।
39 मणिपुर में CRPF के 2 जवान शहीद:कुकी उग्रवादियों ने सेंट्रल फोर्स की चौकी पर बम फेंका, 2 अन्य जवान जख्मी।
40 धर्म के नाम पर वोट मांगने पर भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या के ख़िलाफ़ केस दर्ज।
41 असम: वन अधिकारियों की कथित धमकी- भाजपा को वोट, नहीं तो बुलडोज़र के लिए तैयार रहें।
42 कर्नाटक: भाजपा उम्मीदवार के. सुधाकर पर कथित रिश्वतखोरी का केस दर्ज, करोड़ों का कैश ज़ब्त।
43 ‘राजनीतिक फायदे के लिए हमें मत घसीटिए’, लोकसभा चुनाव के बीच भारतीय नेताओं से बोला पाकिस्तान।
=============================

Bhikharam Chnadmal 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *