संकीर्तन भजन के साथ निकली कलश यात्रा

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

  • श्री वीर हनुमान वाटिका में भागवत कथा शनिवार से

बीकानेर, 26 अप्रैल। भगवान श्रीकृष्ण के भक्तजनों की ओर से वैशाख मास के पावन अवसर पर शास्त्री नगर की वीर हनुमान वाटिका परिसर में शनिवार को शुरू होने वाले भागवत कथा रसोत्सव की पूर्व संध्या शुक्रवार को संकीर्तन, भजन के साथ कलश यात्रा निकाली गई।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

कलश यात्रा ड्यूप्लेक्स कॉलोनी मार्ग के वीरा सेवा सदन से रवाना होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए शास्त्री नगर की वीर हनुमान वाटिका पहुंची। जहां महिलाओं ने भगवद् नाम संकीर्तन करते हुए नृत्य किया। कलश यात्रा में महिलाएं कसुम्बल साड़ियां पहने हुए सिर पर श्रीफल युक्त कलश लिए हुए थी। वे संकीर्तन भजन करने के साथ भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे लगा रहीं थी। कलश यात्रा में वीरा सेवा सदन में ठहरे पी.बी.एम. में उपचार करवाने वाले महिला पुरुषों ने भी हिस्सा लिया।

mona industries bikaner

शनिवार से कथा का वाचन विवेचन दोपहर सवा तीन बजे से शाम सवा छह बजे तक श्री मरूनायक व्यास पीठाधीश्वर पंडित भाईश्री करेंगे। कलश यात्रा में पंडित भाईश्री भी नंगे पांव प्रभु नाम करते हुए वैदिक मंत्रोच्चारण करते हुए अपने सहयोगी पंडितों के साथ पैदल चल रहे थे। अनेक स्थानों पर कलश यात्रा में शामिल महिलाओं का पुष्प वर्षा कर व शीतल पेय पिलाकर स्वागत किया गया।

बीकानेर सहित देश प्रदेश के अनेक स्थानों में संगीतमय भागवत कथा कर चुके पंडित भाई श्री ने बताया कि कथा स्थल पर शनिवार को दोपहर दो बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंडप शुद्धिकरण व पूजन, षोडश मातृका, नवग्रह, भागवत, श्रीकृष्ण, श्री हनुमान आदि देवों का पूजन किया जाएगा। शनिवार से ही भागवत का मूल पाठ व द्वादश अक्षर मंत्र का जाप शुरू होगा।

थार एक्सप्रेस
थार एक्सप्रेस परिवार आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी को भावांजलि अर्पित करता है ।CHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *